नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

14 महीने बाद टीम में लौटे मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को दिया आराम

भारत के लिए टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को दिया राजकोट टी-20 में आराम दिया गया है।
07:49 PM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम (IND Vs ENG) ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने राजकोट टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में अर्शदीप सिंह को आराम मिला है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

14 महीने बाद टीम में लौटे मोहम्मद शमी

पिछले 14 महीने से भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की आखिरकार वापसी हो गई। राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने शमी को शामिल किया है। शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था। उसके बाद से वो इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। चोट से उभकर शमी ने घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपना फिटनेस टेस्ट पास किया।

अर्शदीप सिंह को दिया आराम

भारत के लिए टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को दिया राजकोट टी-20 में आराम दिया गया है। उनके पास इस मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था। लेकिन अब उनकी जगह टीम में शमी को जगह मिली है। मोहम्मद शमी की 435 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। पहले दो मैचों में टीम से बाहर रहने वाले शमी को आखिरकार प्लेइंग 11 में जगह मिल ही गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड- फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Arshdeep Singh BrarCricket newsEnglandindiaIndia vs England 2025Mohammed Shami Ahmed

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article