जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई। भारत ने द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में करिश्माई जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। इस मैच में जीत के लिए आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 37 रन ही बनाने थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 374 रनों की दरकरार थी, लेकिन भारत ने इंग्लैंड को 367 रनों पर समेट दिया। इस तरह इंग्लैंड की टीम इस मैच में 6 रनों से हार गई।
सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन यानी आज इंग्लैंड को सिर्फ 37 रनों की जरुरत और थी, इंग्लैंड का खेमा अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहा था। लेकिन भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रशिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को 367 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने द ओवल के आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 56 मिनट के खेल में ही निपटा दिया।
जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक पर फिरा पानी
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने चौथी पारी में लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच कर हार का सामना किया। जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रनों की साझेदारी कर इस मैच में भारत को जीत से काफी दूर कर दिया था। लेकिन टेस्ट मैच में पांचवें दिन मो. सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक पर पानी फेर दिया।
मोहम्मद सिराज बने जीत के हीरो
इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काबिले तारीफ़ गेंदबाज़ी की। उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भी अपनी जलवा बिखेरा। पांचवें दिन इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों के साथ की। इस मैच की पहली पारी में सिराज ने चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
टूटे हाथ से बैटिंग करने आए वोक्स
इस मैच में इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस पहले ही दिन चोटिल हो गए थे। उसके बाद वो मैदान पर नज़र नहीं आए और पहली पारी में उन्होंने बल्लेबाज़ी भी नहीं की। लेकिन दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की टीम संकट में आ गई तो टूटे हाथ से बैटिंग करने आए। उनके खेल के प्रति इस समर्पण की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन
.