• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs ENG 5th Test: रोमांचक हुआ ओवल टेस्ट, टीम इंडिया इंग्लैंड से 52 रन आगे

टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक समय इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी।
featured-img

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को 247 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल के बाद स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन हो गया। फिलहाल क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर डटे हुए हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया इंग्लैंड से 52 रन आगे से अपनी शुरुआत करेगी।

IND vs ENG 5th Test

सिराज-कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी

बता दें टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक समय इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी। इंग्लैंड ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद सिराज-कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए, दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 247 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए।

IND vs ENG 5th Test

यशस्वी जायसवाल का दमदार अर्धशतक

पिछले कई पारियों में ख़ास प्रदर्शन नहीं करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की दूसरी पारी में बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की। केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट जल्दी आउट होने बावजूद यशस्वी जायसवाल अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। यशस्वी ने 44 गेंद में अर्धशतक लगाया। अब टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनके ऊपर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।

कैसा रहा पहले दो दिन का खेल

पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा हैं। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया का दूसरी पारी में स्कोर 2 विकेट पर 75 रन था। इससे पहले भारत की पहली पारी 224 रन पर ऑलआउट हुई। जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 51.2 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड को पहली पारी 23 रन की लीड मिली।

चौथा टेस्ट मैच रहा ड्रॉ

इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 669 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 311 रनों की बड़ी बढ़त बनाई थी। इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी में 358 रन पर ही सिमट गई थी। लेकिन दूसरी पारो में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी करते हुए टेस्ट ड्रॉ करवा दिया। इसके साथ ही अब इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त बरक़रार हैं।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज