• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते हुए बाहर

बता दें बेन स्टोक्स अक्सर लंबे स्पेल नहीं डालते हैं, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने काफी गेंदबाज़ी की।
featured-img

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों को खिलाड़ियों की चोट ने परेशान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाज़ी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। इंग्लैंड की टीम की कमान ओली पोप संभालते नज़र आएंगे।

IND vs ENG 5th Test

मांसपेशियों में चोट लगी

बता दें बेन स्टोक्स अक्सर लंबे स्पेल नहीं डालते हैं, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने काफी गेंदबाज़ी की। इससे उनके दाहिने कंधे पर बुरा असर पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टोक्स आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी मांसपेशियों में चोट लग गई। इस श्रृंखला में 17 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज स्टोक्स के मैच में नहीं होने के चलते इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा हैं।

IND vs ENG 5th Test

ओली पोप को मिला कप्तानी का जिम्मा

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाना है। लंदन के ओवल मैदान में होने वाले इस टेस्ट में कंधे की चोट के चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं। पांचवें और अंत‍िम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में चार बदलाव हुए। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर भी आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

भारतीय टीम में भी होंगे कई बदलाव

बता दें पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम चार बदलाव के मैदान पर नज़र आ सकती हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और अंशुल कम्बोज आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अंशुल कम्बोज को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उनकी जगह स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती हैं। जबकि आकाश दीप को शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मौका मिल सकता हैं।

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज