भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिया इंग्लैंड को तगड़ा झटका, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले दिन में ही अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी, लेकिन आखिरी दो दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट को ड्रॉ करवा दिया। इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा।
तीन बल्लेबाज़ों ने जड़े शतक
मैनचेस्टर की पिच पर गेंदबाज़ों के लिए भरपूर मदद देखने को मिल रही थी। इसके बाद भी दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की वो वाकई काबिले तारीफ़ रही। पहले कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़कर ड्रॉ की उम्मीद जगाई। इसके बाद वासिंगटन सुन्दर और रविंद्र ने शतक लगाते हुए इंग्लैंड की जीत पर पानी फेर दिया।
सुंदर-जडेजा के आगे इंग्लैंड गेंदबाज़ बेदम
केएल राहुल और गिल के बीच बड़ी साझेदारी के बाद एक बार फिर इंग्लैंड ने दोनों बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए जडेजा और सुंदर ने कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने हर एक प्रयास किया, लेकिन वो विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। जडेजा और सुंदर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया। दोनों के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान को आखिर में टेस्ट ड्रॉ के लिए हाथ आगे बढ़ाना पड़ा।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 669 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 311 रनों की बड़ी बढ़त बनाई थी। इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी में 358 रन पर ही सिमट गई थी। लेकिन दूसरी पारो में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी करते हुए टेस्ट ड्रॉ करवा दिया। पांचवे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 425 रन बना लिए थे। जडेजा ने नाबाद 107 रन बनाए थे, जबकि सुंदर के बल्ले से नाबाद 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की अंक तालिका का समीकरण भी बदल गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र में टीम इंडिया ने 4 मैच में 1 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 16 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम 33.33 के जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन
.