नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा मैच आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर...

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
06:06 AM Jan 25, 2025 IST | Surya Soni
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच आज (25 जनवरी) को खेला जाएगा। फिलहाल इस टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। कोलकाता (IND vs ENG 2nd T20) में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग एलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया भी इस मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकती हैं।

कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आज टक्कर होनी है। शनिवार को यह मैच शाम को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। टॉस का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देखने को मिलेगा। जबकि हॉटस्टार पर यह मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

जब भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबला होता हैं तो जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और इंग्लैंड 25 बार आमने-सामने आए हैं। 14 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। और 11 बार इंग्लैंड जीता है। दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला कोलकाता में खेला गया हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सात विकेट जीत दर्ज की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (संभावित): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड। 12वें खिलाड़ी: जेमी स्मिथ।

ये भी पढ़ें :

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article