नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।
11:15 AM Jan 22, 2025 IST | Surya Soni

IND vs ENG 1st T20: भारतीय टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के सामने मैदान पर उतरेगी। इस टी-20 सीरीज को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच बुधवार यानी आज एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। ईडन गार्डन्स (IND vs ENG 1st T20) में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भरी नज़र आ रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। चलिए जानते हैं ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। बता दें ईडन गार्डन्स के स्टेडियम की पिच बनाने में काली मिट्‌टी का उपयोग किया जाता है। जो बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती है। आज होने वाले इस मैच में बल्लेबाज़ों को तेज़ ऑउटफिल्ड का भी काफी फायदा मिल सकता हैं। ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती हैं। हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी सहायता मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

भारत और इंग्लैंड का यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। बुधवार को कोलकाता के मौसम की बात करें तो क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। मैच के दिन यानी आज मैदान पर तेज़ धूप देखने को मिलेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। बुधवार को उच्चतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लेकिन इस मैच में दूसरी पारी में ओस का फेक्टर देखने को मिल सकता हैं।

दोनों टीम इस प्रकार:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!

Tags :
ind vs engind vs eng 1st 1st T20 pitch reportind vs eng 1st T20 pitch report in hindiind vs eng pitch reportindia vs englandindia vs england 1st 1st T20 match pitch report in hindiindia vs england 1st 1st T20 pitch reportindia vs england pitch reportindia vs england weather forecast

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article