एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 41 रन से हराया
IND vs BAN: एशिया कप में टीम इंडिया का विजय रथ बुधवार को भी जारी रहा। एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया। इसके साथ एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच गई है। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में एक समय रोमांचक स्थिति बन गई थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराया।
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों में लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। बांग्लादेश को हराने के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन चुकी है। अब टीम इंडिया का सुपर-4 में आखिरी मुकाबला श्रीलंका की टीम से होगा। जो पहले ही दो हार के साथ एशिया कप से बाहर हो गई है।
बांग्लादेश को 41 रन से हराया
अगर इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 75 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी के साथ स्कोर को 168 रनों तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन बना पाई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 41 रन से अपने नाम किया।
इस प्रकार थी दोनों टीमें:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया