• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs BAN: बरसात ने बढ़ाई भारत की परेशानी, कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की खलल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश की खलल ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। भारत की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज...
featured-img

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश की खलल ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। भारत की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप की थी, लेकिन फिलहाल दूसरे दिन का खेल भी बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में आज भी वर्षा के चलते कई घंटों का समय बिना खेल के रह सकता है।

पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल:

बता दें इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। लेकिन बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल पूरा हो पाया। उसके बाद तेज़ बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने इन 35 ओवर में संयम से बल्लेबाज़ी की। भारत को सिर्फ 3 ही सफलता मिली। कानपुर टेस्ट में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। रोहित शर्मा के इस फैसले की काफी चर्चा हो रही है।

पूरा मैदान किया गया कवर:

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हो पाया है। सुबह से हो रही बारिश के चलते मैदान को पूरी तरह कवर किया गया है। आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अगले कुछ घंटों में बारिश से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग ने आज भी कानपुर में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

कुलदीप को नहीं किया गया शामिल:

इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का एक और फैसला काफी हैरान करने वाला रहा। इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को शामिल करने की चर्चा चल रही थी। होम ग्राउंड होने के साथ स्पिन पिच पर उनका टीम में होना काफी जरुरी नज़र आ रहा था। लेकिन रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में बिना कोई बदलाव किए टीम को उतारा। अब रोहित शर्मा इस मैच में अश्विन और जडेजा के सहारे जीत की उम्मीद लगाएंगे।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज