• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

स्मृति मंधाना ने वनडे में मचाया तहलका, विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा

स्मृति मंधाना ने दूसरा सबसे तेज़ वनडे शतक जड़कर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।
featured-img

INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट में इस समय स्मृति मंधाना की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 50 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी।

स्मृति मंधाना ने वनडे में मचाया तहलका

करीब 13 साल पहले यानी 2012 में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया। इसके बाद कोई दूसरी महिला बल्लेबाज़ उनके इस रिकॉर्ड के बराबर नहीं पहुंची। लेकिन अब स्मृति मंधाना ने मात्र 50 गेंदों में शतक जड़कर दूसरा सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े थे और यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है।

विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा

स्मृति मंधाना ने दूसरा सबसे तेज़ वनडे शतक जड़कर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। स्मृति मंधाना का भारतीय महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे तेज़ शतक हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट ने 52 गेंद पर शतक जड़ा है। अब 50 गेंद पर शतक जड़ मंधाना ने कोहली को पीछे छोड़ दिया। स्मृति मंधाना ने 17 चौके और 5 छक्के की मदद से 125 रन बनाए।

दोनों टीमों ने 781 रन बनाए

महिला वनडे क्रिकेट में इससे पहले ऐसा वनडे मुकाबला नहीं देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 412 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 369 रनों का स्कोर बनाकर तहलका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 75 गेंद पर 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी में 23 चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज