वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, एक साथ दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है। लेकिन अब वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं। उनके दो खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले से बाहर हो गए हैं।
दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा हैं। कंगारू टीम के प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा निजी कारण और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश चोट के कारण पहले वनडे से हट गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ों के सामने एडम जम्पा काफी प्रभाव छोड़ सकते थे, लेकिन उनके बाहर होने से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को बड़ी राहत मिली हैं।
जल्द ही पिता बनने वाले हैं जम्पा
बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश के बाहर होने की जानकारी दी। इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट के नामों का एलान भी कर दिया। जम्पा के स्थान पर स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को टीम में शामिल किया गया है। जबकि जोश इंगलिश की जगह जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है। एडम जम्पा अपनी पत्नी के पास रहने के लिए लौट गए हैं, क्योंकि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया का नया स्क्वाड इस प्रकार हैं:-
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाडः मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमैन।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.