सिडनी में वनडे तीसरा मुकाबला, टीम इंडिया ने किए दो बड़े बदलाव
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम को पहले दो वनडे मैच में हार के साथ सीरीज से हाथ धोना पड़ा है। अब भारतीय टीम तीसरे मैच में जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
टीम इंडिया ने किए दो बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ खेल रही है। टीम में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। जबकि नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि नीतीश रेड्डी चोट के कारण तीसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
कोहली पर रहेगा दबाव
टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ वनडे सीरीज से विदाई लेना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ी इतनी ख़ास नहीं रही हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर ली। पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले विराट कोहली पर इस मैच में दबाव रहेगा। कोहली से सिडनी में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी। इसके साथ इस बात को भी देखना होगा कि इस मैच के बाद विराट कोहली अपने वनडे करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं..?
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला