पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबला, देखें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...
IND vs AUS ODI Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर देखने को मिलेगा। भारत में आज छोटी दिवाली के दिन टीम इंडिया इस मैच में जीतकर देशवासियों को बड़ा तोहफा देना चाहेगी। लेकिन इस मैच में जीत टीम इंडिया के लिए इतनी आसान नहीं रहने वाली है। चलिए देखते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पर्थ स्टेडियम के आंकड़ें...
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड...
जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होता हैं तो एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती हैं। पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता हैं। दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल 152 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैचों में जीत हासिल की हैं, जबकि भारतीय टीम को 52 मैचों में जीत मिली। वहीं 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थी, उस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की।
ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड बहुत ख़राब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे होगा। जबकि मैच आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे शुरू होगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी ख़राब हैं। ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें सभी मैचों में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं। जबकि टीम इंडिया इस मैदान पर पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
पर्थ में गेंदबाज़ रहेंगे हावी..
बता दें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने पर्थ में इस नए मैदान का निर्माण कुछ ही साल पहले करवाया हैं। ऐसे में पर्थ के इस नए स्टेडियम पर पिछले कुछ मैचों में देखने को मिला हैं कि बल्लेबाज़ों के लिए काफी दिक्कत का सामना होता हैं। जबकि तेज गेंदबाज़ पहली गेंद से हावी नज़र आते हैं। ऐसे में आज के मैच में भी एक बार फिर रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.