• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अभिषेक शर्मा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज़, 125 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया

AUS vs IND 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया...
featured-img

AUS vs IND 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया इस मैच में बिना बदलाव के उतरी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर मैथ्यू शार्ट को फिलिप्स के स्थान पर शामिल किया गया है। इस मैच में टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अभिषेक शर्मा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज़

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने मेलबर्न की इस पिच का फायदा उठाया। भारतीय टीम ने शुरुआत तो तेज-तर्रार की, लेकिन बाद में अभिषेक शर्मा के अलावा उनका कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ओपनर शुभमन गिल के बाद संजू सैमसन भी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक रन और तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि अक्षर पटेल सात रन बनाकर रन आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए

भारतीय टीम ने मेलबर्न टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में अभिषेक शर्मा 37 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। शर्मा के अलावा इस मैच में भारत के लिए हर्षित राणा 33 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज