IND vs AUS: गिल और सूर्या की पारी पर फिरा पानी, पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। इस मुकाबले पर पहले से ही बारिश का साया मंडरा रहा था। हालांकि मैच तो तय समय पर शुरू हो गया, लेकिन उसके कुछ देर बाद बारिश की खलल देखने को मिली। आखिर में इस मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।
गिल और सूर्या की जबरदस्त बल्लेबाज़ी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैच मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के सामने उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। बारिश के समय मैच रोकने तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते नज़र आए।
पहला टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम इंडिया की पारी के 5वें ओवर के खत्म होने के साथ ही बारिश बारिश की खलल देखने को मिली थी। हल्की बारिश रूकने के बाद जब मैच फिर शुरू हुआ तो मुकाबला 18-18 ओवरों का किया गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब शुक्रवार 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप्स, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनमैन, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
