ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से बढ़त बना रखी हैं। टीम इंडिया के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ब्रिस्बेन में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं, जबकि भारत ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है और उसकी नजरें इस आखिरी मैच को जीतकर 3-1 से सीरीज खत्म करने पर रहने वाली है।
पांचवां मुकाबला कहां देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच 08 नवम्बर यानी शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाना हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे डाली जाएगी। जबकि मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
.
