नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी-20 आज, टीम इंडिया की सीरीज जीत पर रहेगी नज़र

IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द...
01:24 PM Nov 08, 2025 IST | Surya Soni
IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द...

IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली थी। लेकिन भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच आज ब्रिस्बेन में खेला जाना है। इस मैच पर सीरीज का फैसला निर्भर करेगा।

टीम इंडिया की सीरीज जीत पर रहेगी नज़र

इस सीरीज में हार से शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। पिछले दो मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया हैं। इसके साथ ही अब टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे है। अब टीम इंडिया की निगाहें आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में जीत पर रहेगी। जबकि दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में जीत के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी कर सकती हैं।

बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया बना हुआ हैं। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार हैं। भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक मैच खेला है जो साल 2018 में हुई मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली हैं।

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article