नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs AUS 4th T20: भारत की चौथे टी-20 में शानदार जीत, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी-20 मैच बहुत ही रोमांचक रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया...
05:28 PM Nov 06, 2025 IST | Surya Soni
IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी-20 मैच बहुत ही रोमांचक रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया...

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी-20 मैच बहुत ही रोमांचक रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 48 रनों से अपने नाम किया।

कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जबकि ओपनर अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार 28 रनों की पारी खेली। आखिर में अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। एक समय लग रहा था टीम इंडिया इस मैच में 180 रनों का स्कोर बना लेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की।

स्पिनर्स ने पलटा मैच का पासा

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला। इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए। इसके बाद वाशिगटन सुन्दर ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 119 रनों पर ढेर कर दिया।

इस मैच में दोनों टीमों प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रे्लिया: मिचेल मार्श (कप्तान),मैथ्यू शॉर्ट, जॉश इंग्लिस, टिम डेविड,जॉश फिलिपे,मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल , बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस, ऐडम जैम्पा

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

Tags :
aus vs ind t20australia vs india 4th t20Ind Aus T20 SquadInd vs aus 4th t20 liveind vs aus 4th t20 live scoreIND vs AUS matchind vs aus t20 wcIndia Vs Australia 4th T20 Playing 11india vs australia live

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article