तीसरे टी-20 में भारत की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की। भारत के सामने मेजबान टीम ने इस मैच में 187 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार पारियां खेलकर मैच को अपने नाम कर लिया।
वॉशिगटन सुंदर की तूफानी बल्लेबाज़ी
इस मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी में वॉशिगटन सुंदर की तूफानी पारी देखने को मिली।
टिम डेविड और स्टोइनिस ने जड़े अर्धशतक
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे। लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड और स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 74 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
सीरीज में 1-1 से बराबरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की हैं। दूसरे टी-20 मैच में मिली हार से सबक लेते हुए टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पांच विकेट से हराया। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अब दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, सीन एबॉट।
ये भी पढ़ें:
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची