नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट...

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कुछ ही देर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच...
10:30 AM Oct 31, 2025 IST | Surya Soni
IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कुछ ही देर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच...

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कुछ ही देर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। ऐसे में दूसरे मैच में मौसम को लेकर क्रिकेट फैंस काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं इस मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...

50 फीसदी बारिश का अनुमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में भी बारिश की खलल की संभावना हैं। इस मैच में के दौरान 50 फीसदी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया हैं। हालांकि मैच खत्म होने के समय बाद सिर्फ बारिश की 20 फीसदी संभावना जताई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश विलेन बन सकती हैं।

मेलबर्न की पिच पर गेंदबाज़ों का बोलबाला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड में शामिल इस मैदान पर तेज गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता हैं। यहां दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता हैं। हालांकि स्पिन गेंदबाज़ों को भी इस पिच से कुछ सहायता मिल सकती हैं। क्योंकि इस मैदान की बॉउंड्री काफी बड़ी हैं। ऐसे में बड़े शॉट खेलने के चक्कर में बल्लेबाज़ विकेट गंवा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टी-20 मैच होता हैं तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 में 33 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 20 बार जीत दर्ज की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 11 टी-20 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची

भारत के खिलाफ लिचफील्ड रचा इतिहास, 77 गेंदों में जड़ा शतक

Tags :
Australia Cricket TeamInd vs AusIND vs AUS 2nd T20Ind vs Aus 2nd T20 Pitch ReportIND vs AUS 2nd T20IIndia vs AustraliaIndia vs Australia 2nd T20India vs Australia Melbourne Pitch ReportIndia vs Australia pitch reportIndia vs Australia T20 Matchindian cricket teamMelbourne Cricket GroundMelbourne Weather Report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article