भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
IND vs AUS 2nd ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर खेल जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। इस मैच में टीम इंडिया (IND vs AUS 2nd ODI Playing 11) जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। क्योंकि इससे पहले हुए पर्थ वनडे में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड वनडे में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम ने पर्थ वनडे में फैंस को काफी निराश किया था। लेकिन अब दूसरे वनडे में टीम इंडिया जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। इस मैच में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं। इसमें ऑलराउंडर वासिंगटन सुन्दर और हर्षित राणा की छुट्टी होने की संभावना हैं। वासिंगटन सुन्दर की जगह टीम में कुलदीप यादव की वापसी हो सकती हैं, जबकि हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।
फ्री में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट (IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के स्टेडियम खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे होगा। जबकि मैच आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में भी होगा। इस सीरीज का प्रसारण DD स्पोर्ट्स भी होगा, जहां आप फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन मैच की स्ट्रीमिंग JIO हॉटस्टार पर भी देखने को मिलेगा। वहीं सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश फिलिप (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर