भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड वनडे में 2 विकेट से दर्ज की जीत
IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। एडिलेड में भी भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा खराब बल्लेबाजी देखने को मिली।
एडिलेड वनडे में 2 विकेट से मिली शिकस्त
टीम इंडिया को पर्थ वनडे में मिली हार से सबक लेने की जरुरत थी, लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मुकाबले में शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल का नाकाम प्रदर्शन रहा। कप्तान गिल 9 रन पर आउट हुए। जबकि कोहली तो एक बार फिर खाता नहीं खोल पाए।
मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली की मैच जिताऊ पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का टारगेट था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इतनी ख़ास नहीं रही। एक समय मेजबान टीम ने 137 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली की मैच जिताऊ पारी देखने को मिली। मैथ्यू शॉर्ट ने इस मैच में 78 गेंदों पर 74 रन बनाए। उनके अलावा कूपर कोनोली ने 61 रन की नाबाद पारी खेली।
एडम जम्पा ने झटके चार विकेट
इस मैच में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा खरतनाक साबित हुए। पर्थ वनडे में नहीं खेल पाए जम्पा ने इस मैच में अपनी स्पिन से भारत के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया। इस मैच में जम्पा ने ने 10 ओवर में 6 की इकोनॉमी के साथ 4 विकेट लिए। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
.