एडिलेड में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...
IND Vs AUS 2nd ODI Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जबकि पर्थ वनडे में बारिश ने भी मैच का मजा किरकिरा किया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस बारिश ना होने की कामना कर रहे हैं। चलिए जानते हैं एडिलेड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...
एडिलेड की पिच रिपोर्ट (IND Vs AUS 2nd ODI Pitch Report)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। अगर इसकी पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के लिए बराबर की मदद देखने को मिलती हैं। इस मैदान पर शुरूआती ओवर्स में बल्लेबाज़ों के बल्ले पर गेंद आसानी से आती हैं। लेकिन बाद में गेंद थोड़ी रुक कर बल्ले पर आती हैं। ऐसे में स्पिनर्स का रोल इस मैदान पर काफी अहम रहता हैं।
कैसा रहेगा मौसम का हाल.. (Adelaide Weather Report)
एडिलेड ओवल में क्रिकेट फैंस को उम्मीद हैं कि बारिश से मैच का मजा किरकिरा नहीं होगा। लेकिन अगर वेदर रिपोर्ट की बात करें तो एक बार फिर बारिश विलेन बन सकती हैं। हालांकि मैच के दिन एडिलेड में बारिश होने की 30 फीसदी संभावना जताई जा रही हैं। ऐसे में पर्थ वनडे की तरह एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे वनडे मैच में भी बारिश की खलल देखने को मिल सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पर्थ वनडे से हुआ था। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। तीन मैचों की सीरीज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त हैं। ऐसे में टीम इंडिया एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला