नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी...
01:51 PM Oct 29, 2025 IST | Surya Soni
IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी...

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर मौका दिया है, जबकि अर्शदीप सिंह को इस मैच से बाहर रखा गया है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के टी-20 में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय का पलड़ा भारी नजर आता है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 20 और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले में जीर दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में आंकड़ों के आधार पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

पहला मुकाबला कहां देख सकेंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 29 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाना हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे डाली जाएगी। जबकि मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप्स, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनमैन, जोश हेजलवुड.

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
ind vs aus 1st t20i liveind vs aus 1st t20i live scoreind vs aus liveIndia vs AustraliaIndia vs Australia 1st T20Iindia vs australia live scorecardindia vs australia t20iindia vs australia t20i scoresuryakumar yadav vs mitchell marsh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article