भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs AUS 1st T20 Playing 11: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। उसका बदला चुकता करने के लिए टी-20 सीरीज में जीत चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। चलिए देखते हैं पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st T20 Playing 11) कैसी होगी..?
गिल और अभिषेक की होगी ओपनर जोड़ी
बता दें इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। जबकि ओपनर जोड़ी के रूप में धाकड़ बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के पास जिम्मा होगा। उसके बाद खुद कप्तान मोर्चा संभालेंगे। मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा, शिवम दुबे और संजू सैमसन टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूत करते नज़र आएंगे। जबकि अक्षर पटेल सातवें नंबर पर टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका में रहेंगे।
जसप्रीत बुमराह पर रहेगी नज़र
भारतीय टीम की गेंदबाज़ी वनडे सीरीज के मुकाबले टी-20 सीरीज में ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। क्योंकि भारत के पास इस सीरीज में बुमराह होंगे। जो विश्व क्रिकेट में इस समय सस्बे खतरनाक गेंदबाज़ माने जाते हैं। उनके अलावा स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलने की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिल सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिच ओवेन, जोश फिलिप्पे, नाथन एलिस, ज़ेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमानन और जोश हज़लवुड
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर