भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 पहला मुकाबला, कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट..?
IND vs AUS 1st T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार यानी आज से जोरदार टी-20 सीरीज (IND vs AUS 1st T20 Live Streaming) का आगाज होने जा रहा हैं। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला केनबरा के मैदान पर खेला जाना हैं। टी-20 रैंकिंग की दो टॉप टीमों में होने वाली ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैं। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी समय मैच का नक्शा पलटने की ताकत रखते हैं।
पहला मुकाबला कहां देख सकेंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 29 अक्टूबर यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाना हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे डाली जाएगी। जबकि मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।
ट्रेविस हेड से रहना होगा सावधान
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का शामिल होना एक अच्छी खबर हैं। उनके पास काफी अनुभव हैं। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड से सावधान रहना होगा। क्योंकि वो मैच मार्श के साथ मिलकर अपनी टीम को तेजी से शुरुआत दिलाते हैं। अगर उनका बल्ला चल निकला तो फिर टीम के लिए मुसीबत बढ़ जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिच ओवेन, जोश फिलिप्पे, नाथन एलिस, ज़ेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमानन और जोश हज़लवुड
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर