भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS 1st ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। कुछ ही देर में पर्थ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने होमग्राउंड का फायदा मिल सकता है। लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद है। चलिए एक नज़र डालते है आज मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st ODI Playing 11)....
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। ऐसे में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कप्तान शुभमन गिल के साथ अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ श्रेयस अय्यर पर रहेगा। जबकि आज के मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर सकती है। इसमें नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ के मैदान पर तेज गेंदबाज़ के रूप में भी देखा जा सकता है। जबकि कुलदीप कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल मिलकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे।
खिलाड़ियों की चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया
पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान नज़र आ रही है। इस मैच में पैट कमिंग्स, जोश इंगलिश, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा और एलेक्स कैरी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इनके अलावा भी ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही है। कंगारू टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है। जबकि गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट और जोश हेज़लवुड शामिल है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश फिलिप (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.