IND vs AUS 1st ODI Live: नहीं चला रोहित-विराट का बल्ला, पर्थ वनडे में बारिश की खलल
IND vs AUS 1st ODI Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। दोनों टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर जोरदार मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर के खेल में अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। फिलहाल मैच बारिश के चलते रोका गया हैं।
नहीं चला रोहित-विराट का बल्ला
टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे में काफी समय बाद टीम इंडिया के खेलने उतरे हैं। इस मैच में फैंस को दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे दोनों ही बड़े नाम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जहां रोहित शर्मा सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए।
शुभमन गिल भी नहीं बना पाए बड़ा स्कोर
इस मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे शुभमन गिल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट के पतन से गिल पर दबाव नज़र आया। वो लेग साइड में बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इस पारी में गिल ने शुरुआत में दो बॉउंड्री लगाई, लेकिन उसके बाद वो भी 10 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता पकड़ गए। सीरीज में शुभमन गिल से टीम इंडिया को शानदार बल्लेबाज़ी उम्मीद थी। लेकिन पहले मैच में उन्होंने फैंस को निराश कर दिया।
पर्थ वनडे में बारिश की खलल
इस मैच की शुरुआत में मौसम विभाग की रिपोर्ट की मुताबिक बारिश की काफी संभावना थी। हालांकि टॉस के समय सिर्फ बादल छाए हुए थे, लेकिन उसके कुछ देर बाद अचानक तेज बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से हो रही बारिश के चलते फिलहाल मैच शुरू होने में काफी समय लग सकता हैं। ग्राउंड स्टाफ मैदान का पानी सुखाने में जुटा हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
.