ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, पहली बार बने टी-20 में नंबर-1 गेंदबाज़
ICC Rankings: एशिया कप में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत ने पहले दो मैचों में जीत के साथ खिताब जीतने की दावेदारी मजबूत कर ली। अब टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा कारनामा करते हुए टी-20 में नंबर-1 गेंदबाज़ का ताज अपने नाम किया है। बुधवार को आईसीसी की तरफ से जारी रैंकिंग्स में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर वरुण से पहले बुमराह और रवि बिश्नोई भी रह चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास
एशिया कप में वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वरुण ने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 4 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। उन्होंने रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ा। लिस्ट में टॉप-10 गेंदबाजों में भारत के रवि बिश्नेाई भी हैं, जो 8वें नंबर पर हैं।
टॉप-टेन में स्पिनर्स का दबदबा
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। पहले स्थान पर वरुण चक्रवर्ती 733 रेटिंग पॉइंट के साथ पहुंचे है। उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज जैकब डफी के 717 रेटिंग पॉइंट हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे नंबर, जबकि चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद 5वें नंबर पर हैं और श्रीलंकाई नुवान तुषारा छठे नंबर पर हैं।
कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं
एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय था जब पाकिस्तान अपने गेंदबाज़ों के लिए जानी जाती थी। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट की हालात काफी बिगड़ी हुई है। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गेंदबाज़ों की रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं है। उनका स्पिनर सुफियान मुकीम का नंबर 11वां स्थान है।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.