नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया की पिचों को मिली आईसीसी रेटिंग, सिडनी की पिच को बताया संतोषजनक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया। BGT 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
12:57 PM Jan 09, 2025 IST | Surya Soni

ICC Pitch Ratings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की सभी पिच का निरीक्षण किया है। इसके बाद आईसीसी (ICC Pitch Ratings) ने अपने स्तर पर सभी मैदान को लेकर रैंकिंग दी है। बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांच टेस्ट मैच खेले गए थे। जो ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग मैदान पर खेल गए। अब आईसीसी ने पिच रैंकिंग स्केल के आधार पर इन पिचों को अपनी रैंकिंग दी है। चलिए जानते हैं किस पिच को कौनसी रैंकिंग मिली...

कैसे पिच को दी जाती है रैंकिंग:

सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि आईसीसी किस स्केल के आधार पर इन पिचों को रैंकिंग जारी करती हैं। बता दें पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में पिच को लेकर काफी बवाल मचा है। इसके बाद अब आईसीसी पिच को लेकर भी हर सीरीज के बाद अपनी तरफ से भी रैंकिंग जारी करती है। आईसीसी बहुत अच्छी पिच को टॉप रैंकिंग देती है, जबकि 'संतोषजनक' पिचों को दूसरी श्रेणी की रेटिंग दी जाती है।

सिडनी की पिच को बताया संतोषजनक:

बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांच अलग मैदान में मैच खेले गए थे। इसमें पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा, मेलबर्न और सिडनी के मैदान शामिल थे। आईसीसी ने पहले चार मैच वाली पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न की पिच को टॉप रैंकिंग दी है। लेकिन सिडनी की पिच को संतोषजनक बताया है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2025) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 10 साल बाद इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। टीम इंडिया इस सीरीज में हार के साथ WTC फाइनल की रेस बाहर हो गई।

यह भी पढ़े:

Tags :
Australia Pitch RatingBorder Gavaskar TrophyBorder Gavaskar Trophy 2024cricket hindi samacharcricket latest newsCricket newsICC Pitch Ratingsydeny pitch

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article