नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ICC ODI rankings: रोहित शर्मा को झटका, डेरिल मिचेल बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज

ICC ODI rankings: आईसीसी हर महीने तजा रैंकिंग जारी करती हैं। अब एक बार फिर आईसीसी की अपडेट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा हैं। पूर्व भारतीय...
02:28 PM Nov 19, 2025 IST | Surya Soni
ICC ODI rankings: आईसीसी हर महीने तजा रैंकिंग जारी करती हैं। अब एक बार फिर आईसीसी की अपडेट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा हैं। पूर्व भारतीय...

ICC ODI rankings: आईसीसी हर महीने तजा रैंकिंग जारी करती हैं। अब एक बार फिर आईसीसी की अपडेट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 की पॉजिशन गंवानी पड़ी हैं। बता दें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले कुछ समय से उनका वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास

आईसीसी वनडे रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने नया आयाम स्थापित किया हैं। मिचेल वनडे बल्लेबाजों की नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साल 1979 में महान बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में इनके अलावा मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर टूज़, नाथन एस्टल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ये कारनामा नहीं पाए।

चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से हटे

बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान उनको कमर में दर्द की शिकायत हुई थी। इस मैच के बाद के बाद वो अगले मुकाबले के लिए नेपियर नहीं रवाना हुए हैं। बताया जा रहा हैं कि उनकी बाईं कमर का क्राइस्टचर्च में स्कैन होगा, जिससे बाकी सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता तय हो सकेगी।

जबरदस्त फॉर्म में थे डेरिल मिचेल

कीवी बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल इस साल वनडे क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वो लगातार अपने बल्ले से कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने टीम को संकट से बाहर निकाला और 118 गेंदों में 119 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस साल उन्होंने अब तक खेले गए 16 वनडे मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 55 की औसत से 761 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:

कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत, भारत को 30 रनों से हराया

रोमांचक हुआ कोलकाता टेस्ट, भारत की पहली पारी 189 रनों पर ऑल आउट

Tags :
cricket latest newsCricket newsDaryl Mitchellicc odi rankingsrohit sharma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article