नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इब्राहिम जादरान को अपने चाचा से मिली थी क्रिकेट की प्रेरणा, अब क्रिकेट जगत में बटोर रहे हैं जमकर सुर्खियां

साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
09:15 AM Feb 27, 2025 IST | Surya Soni
साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
featuredImage featuredImage

Ibrahim Zadran Story: इंग्लैंड की टीम एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो गई। लाहौर के मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत करते हुए अफगानिस्‍तान के तीन बल्लेबाज़ों को जल्दी पवेलियन भेज दिया था। उसके बाद लगा कि मुकाबला जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

लेकिन उसी समय अफगानिस्‍तान के ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran Story) क्रीज पर डटे रहने की ठान ली और अपनी ऐतिहासिक पारी से मैच का पासा ही पलट दिया। इस मैच में अफगानिस्‍तान की जीत में उन्होंने सबसे बड़ा योगदान देते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।

चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास

अफगानिस्‍तान के किसी भी बल्लेबाज़ ने इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगाया था। अफगानिस्‍तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने इतिहास रचते हुए 177 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 146 गेंदों का सामना किया। उनकी इस पारी में 12 चौकों और छह छक्कों देखने को मिले। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं कर पाया।

जादरान को चाचा से मिली थी क्रिकेट की प्रेरणा

अफगानिस्‍तान के ओपनर बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हो चुके हैं। अफगानिस्‍तान के एक छोटे से गांव से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अपना नाम किया हैं। हालांकि क्रिकेट से उनके परिवार का नाता काफी समय पहले से हैं। लेकिन इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने वाले वो परिवार के पहले सदस्य बने। बता दें उनके चाचा नूर अली जादरान एक प्रोफेशनल क्रिकेटर थे। उन्‍हेंने इब्राहिम की खेल में रुचि जगाई।

2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी जड़ा था शतक

साल 2023 में हुए वनडे विश्वकप में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रनों की नाबाद पारी खेल बड़ा धमाका किया था। अगर बात करें जादरान केवनडे करियर की तो अब तक उन्होंने कुल 35 मैच खेले हैं। जिसमें जादरान ने 51 की औसत 1634 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 6 शतक भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

Tags :
Afghanistan vs EnglandChampions Trophy 2025England vs AfghanistanIbrahim ZadranIbrahim Zadran centuryICC Champions Trophy 2025

ट्रेंडिंग खबरें