• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिनेश कार्तिक को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

Hong Kong Sixes 2025: टीम इंडिया के लिए काफी सालों तक विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया...
featured-img

Hong Kong Sixes 2025: टीम इंडिया के लिए काफी सालों तक विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट इस बार 7 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर आर. अश्विन भी इस बार हांगकांग सिक्सेस में अपना जलवा दिखाएंगे।

ये भारतीय खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

पिछले साल हुए हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन के नाम तो पक्के हैं, अब देखना हैं इनके अलावा किन पूर्व खिलाड़ियों को मौका मिलता हैं।

मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान: दिनेश कार्तिक

हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त किए जाने पर दिनेश कार्तिक ने ख़ुशी जाहिर की। कार्तिक ने कहा कि ''हांगकांग सिक्सेस जैसे ऐतिहासिक और वैश्विक पहचान वाले टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं शानदार खिलाड़ियों के साथ मिलकर ऐसा क्रिकेट खेलना चाहता हूँ जो दर्शकों को आनंद दे और पूरी तरह रोमांचक हो।"

साल 2005 में भारत ने जीता था खिताब

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में काफी सालों से हिस्सा ले रही हैं। लेकिन सिर्फ एक बार ही भारत को इस खिताब में जीत मिली हैं। साल 2005 में भारतीय टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था। अब 20 साल बाद दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर चैम्पियन बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज