• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हेनरिक क्लासेन के तूफ़ान में उड़ी केकेआर, जड़ा तीसरा सबसे तेज़ शतक

केकेआर के खिलाफ इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।
featured-img

Heinrich Klaasen Century: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में केकेआर को 110 रन से हराकर अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। इस मुकाबले में क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन बनाए।

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तीसरा सबसे तेज़ शतक

केकेआर के खिलाफ इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में ही शतक लगा दिया। वह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने युसुफ पठान की बराबरी की है। पठान भी आईपीएल में 37 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आखिरी तीन मैचों में जीती सनराइजर्स

बता दें इस मैच का प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ा। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी इन दो टीम के बीच हुए मुकाबले को जीतकर सनराइजर्स की टीम 14 मैच में 13 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई। नाइट राइडर्स की टीम 14 मैच में 12 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। सनराइजर्स की टीम ने अपने आखिरी तीन मैचों में जीत के साथ इस सीजन से विदाई ली। क्लासेन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज