नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, हैरी ब्रूक को बनाया कप्तान

बता दें इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान हाल ही में जोस बटलर ने छोड़ दी थी।
06:35 PM May 13, 2025 IST | Surya Soni
बता दें इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान हाल ही में जोस बटलर ने छोड़ दी थी।

Harry Brook Captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ख़ास नहीं रहा है। वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड की टीम का साधारण परफॉर्मेंस के चलते अब बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम को अब वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। इसको लेकर मंगलवार को टीम का एलान किया गया हैं। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को मिली है। वनडे स्क्वाड में कुल 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

टीम में शामिल ये बड़े नाम

बता दें इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान हाल ही में जोस बटलर ने छोड़ दी थी। उसके बाद नए कप्तान के रूप में हैरी ब्रूक को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में हैरी ब्रूक, जोस बटलर, बेन डकेट और जो रूट जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। इन बल्लेबाजों को पास अनुभव है। कप्तान के रूप में ब्रूक की अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी।

वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:

वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
England Cricket Teamengland squad against west indiesHarry BrookHarry Brook Captain

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article