Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली का जन्मदिन आज, जानें उनके ये 4 बड़े रिकॉर्ड..
Happy Birthday Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर सचिन के बाद उनकी विरासत को विराट कोहली ने आगे बढ़ाया हैं। भारत क्रिकेट को विशेष पहचान दिलाने में विराट कोहली का ख़ास योगदान माना जाता हैं। क्रिकेट में किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम जानते हैं उनके पांच ऐसे रिकार्ड्स के बारे में जिनको तोड़ना किसी भी बल्लेबाज़ के इतना आसान नहीं होगा।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
एक समय था जब सचिन ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा किया था। उस समय लगा था कि वनडे क्रिकेट में शायद ही कोई बल्लेबाज़ उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाए। लेकिन विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो नामुमकिन लगता था। आज वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली वनडे में कुल 51 शतक जड़ चुके हैं। जबकि सचिन ने वनडे में 50 शतक लगाए थे।
सबसे कम पारियों में पूरे किए 10000 रन
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट के करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 10 हज़ार रन पूरे किए थे। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें सचिन तेंदुलकर ने 259 वनडे पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। जबकि कोहली ने 205 पारियों में ही यह आंकड़ा पार किया था।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक
विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी एक छाप छोड़ी हैं। वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड नाम करने के साथ कोहली ने टेस्ट में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने का भी विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सात बार कर चुके हैं।
एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
विराट कोहली ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वनडे विश्वकप के एक एडिशन में कोहली के नाम सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड दर्ज हैं। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 95.62 के बेहतरीन औसत के साथ सर्वाधिक 765 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने रनों का पीछा करते हुए सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी
एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया