नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे ये दो बड़े खिलाड़ी, लौट चुके थे स्वदेश

गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ़ में जगह बनाने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं।
07:06 PM May 13, 2025 IST | Surya Soni
गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ़ में जगह बनाने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं।

Gujarat Titans Squad: आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही तमाम विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए थे। लेकिन अब आईपीएल की नए शेड्यूल का एलान हो गया हैं। इसके साथ ही अब ये देखना दिलचस्प हो गया हैं, कौनसे-कौनसे खिलाड़ी आईपीएल के लिए वापस भारत लौटते हैं। अब गुजरात की टीम से जुड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी फिर से गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे।

गुजरात के तीन मुकाबले बचे

इस सीजन में गुजरात की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। लेकिन अब आईपीएल को बीच में रोके के चलते कई खिलाड़ी अपने वतन लौट गए थे। इससे सभी टीमों के खेल पर भी प्रभाव पड़ता दिखाई दे सकता हैं। गुजरात टाइटंस की टीम के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उससे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने हैं।

प्लेऑफ़ से एक जीत दूर गुजरात

गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ़ में जगह बनाने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं। 18 अंक किसी भी टीम को टॉप चार में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त होंगे। हालांकि अगर वे अपने बचे हुए तीनों मुक़ाबले हार जाते हैं, तो वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि अब भी चार टीमें 17 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Gerald CoetzeeGujarat TitansGujarat Titans squadIpl 2025Jos Buttlerlatest cricket news in hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article