नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ग्लेन फिलिप्स के जगह गुजरात टाइटंस में शामिल होगा श्रीलंका का ये धाकड़ ऑलराउंडर, जानें...

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है।
05:15 PM Apr 19, 2025 IST | Surya Soni

IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में काफी शानदार रहा है। गुजरात की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। गुजरात की टीम की पहले स्थान के लिए दिल्ली की टीम से टक्कर चल रही है। इस बीच गुजरात की टीम से जुडी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा ग्लेन फिलिप्स एक भी मुकाबला बिना खेले ही इस सीजन से बाहर हो सकते हैं, उनकी जगह अब रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है।

गुजरात टाइटंस में शामिल होगा ये धाकड़ ऑलराउंडर

ग्लेन फिलिप्स को गुजरात की टीम ने बतौर ऑलराउंडर टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन अब वो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है। ऐसे में उनकी जगह गुजरात की टीम जल्द ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शनाका को अपने साथ जोड़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी अब ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिर स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है। बताया जा रहा है कि दसुन शनाका जल्द ही आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए गुजरात टाइटंस टीम के साथ जुड़ेंगे।

कमर की चोट से थे परेशान

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। गुजरात की टीम का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से अपने घर लौट चुके हैं। बता दें ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उनके कमर की चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें बीच मैच को छोड़कर जाना पड़ा।

एक मैच भी खेलने का नहीं मिला मौका

बता दें ग्लेन फिलिप्स की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती हैं। फिलिप्स को गुजरात टाइटस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में वो बिना मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पिछले मैच में फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में छठे ओवर में सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Cricket News in HindiDasun ShanakaGlenn PhilipsGujarat Titansindian premier leagueIpl 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article