मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी..?
MI vs GT Match: आईपीएल में आज का मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जीटी ने टॉस जीतकर मुंबई को बैटिंग का न्योता दिया। पांच बार की चैंपियन मुंबई तीसरे और गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई का लगातार छह मैच जीतकर इस समय काफी मजबूत नज़र आ रही है।
कगिसो रबाडा को आज नहीं मिला मौका
बता दें गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा के आज के मैच में खेलने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन गुजरात ने रबाडा को मुंबई के खिलाफ गेराल्ड कोएत्ज़ी को उतारा है। गुजरात कप्तान गिल ने कहा कि रबाडा वापस आ गए हैं लेकिन उन्हें अपनी लय में वापस आने के लिए कुछ समय देना चाहिए। रबाडा को मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीज वानखेड़े स्टेडियम में आज जोरदार मुकाबला देखने की उम्मीद है। इन दोनों टीमों का जब भी मुकाबला होता है तो एक शानदार मैच देखने को मिलता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात ने जहां चार मैचों में बाजी मारी वहीं मुंबई इंडियंस को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है।
प्लेऑफ के लिहाज से बहुत बड़ा मुकाबला
प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। टीम ने अभी तक कुल कुल 7 मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 1.274 है। चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है। उसने भी 7 मुकाबले जीते हैं। लेकिन उसका नेट रन रेट प्लस 0.867 है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.