नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात को घर में टक्कर देगी लखनऊ की टीम, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

आईपीएल 2025 के 63वें मैच में गुजरात टाइटन्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।
07:17 PM May 22, 2025 IST | Akbar Mansuri
आईपीएल 2025 के 63वें मैच में गुजरात टाइटन्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

GT vs LSG: आईपीएल में प्लेऑफ के लिए चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। चार टीमों ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया हैं, जबकि छह टीमें अंतिम चार में जगह नहीं बना पाई। आज आईपीएल में गुजरात टाइटन्स 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:

आईपीएल 2025 के 63वें मैच में गुजरात टाइटन्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरूवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात

बता दें आईपीएल के इस सीजन में गुजरात का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात की टीम ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि लखनऊ ने 12 में से पांच मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रशिद्ध कृष्णा

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

Tags :
Gujarat TitansIpl 2025LUCKNOW SUPER GIANTSआईपीएल 2025गुजरात टाइटन्सजीटी वर्सेस एलएसजीलखनऊ सुपर जायंट्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article