आईपीएल 2025 प्लेऑफ में इन चार टीमों ने बनाई जगह, अब होगी पहले और दूसरे स्थान की टक्कर
IPL 2025: पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जारी आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। बता दें दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना था तो उनको मुंबई इंडियंस को हराना जरूरी था। लेकिन मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमें पक्की हैं। इस बार गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंंबई ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है। लेकिन अभी इन टीमों की परीक्षा और भी कड़ी होगी।
पहले और दूसरे स्थान की टक्कर
प्लेऑफ के लिए चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद आईपीएल का रोमांच कम नहीं होगा। क्योंकि अब इन टीमों में पहले और दूसरे स्थान के लिए टक्कर होगी। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली मुंबई इंडियंस चौथी टीम बन गई है। बता दें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि दिल्ली की टीम अंतिम चार में अपनी जगह नहीं बना पाई। लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। दिल्ली ने इस सीजन की शुरुआत लगातार चार मैच में चार जीत के साथ की थी। लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में भारी गिरावट आई।
मुंबई की टीम का आखिरी मैच पंजाब से
आईपीएल में प्लेऑफ से पहले अभी कुल सात मैच बाकी हैं। इसमें गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की टीम को दो-दो मुकाबले खेलने हैं, जबकि मुंबई की टीम का आखिरी मैच पंजाब के साथ होना है। अभी ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम क्वालीफायर 1 खेलेगी और कौनसी टीम एलिमिनेटर खेलती नज़र आएगी।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया