चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले पंजाब को बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल हुए टूर्नामेंट से बाहर
IPL 2025: आईपीएल 2025 में 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं। बता दें ग्लेन मैक्सवेल फिंगर में फ्रैक्चर के कारण बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कप्तान अय्यर ने टॉस के समय बताया कि मैक्सवेल की उंगली में चोट लगी है और ऐसे में पंजाब को बड़ा झटका लगा है।
ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर
बुधवार को पंजाब किंग्स सीजन में अपना 10वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी है। इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए जब श्रेयस अय्यर मैदान पर आए। तो उन्होंने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है।अय्यर ने कहा ''बदकिस्मती से ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। हालांकि अभी तक हमने उनके रिप्लेसमेंट के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल के लिए IPL 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन खिलाड़ी ने 7 मुकाबले खेले, जिसमें 97.96 की स्ट्राइक रेट और 8 के औसत से 48 रन बनाए। वहीं, 27.50 के औसत से 4 विकेट भी चटकाए।
पंजाब ने चुनी गेंदबाज़ी
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया
.