एशेज से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, इस धाकड़ ऑलराउंडर ने कहा क्रिकेट को अलविदा
Chris Woakes Retirement: एशिया कप का आयोजन होने के साथ क्रिकेट फैंस की नज़र बाकी देशों के क्रिकेट पर लग गई हैं। आने वाले महीनों में कई बड़ी रोमांचक सीरीज देखने को मिलेगी। अब क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पिछले 15 साल से क्रिस वोक्स इंग्लैंड की टीम से जुड़े हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया डेब्यू
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के संन्यास से उनको फैंस को तगड़ा झटका लगा है। क्रिस वोक्स ने जनवरी 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 में डेब्यू किया। उसके बाद से लगातार वो इंग्लैंड की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने कई मैचों में बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। क्रिस वोक्स ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान दो विश्व कप जीत और 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए।
सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट
इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया। क्रिस वोक्स ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी घोषणा की है। क्रिस वोक्स ने अपने इस खत में लिखा है, "वह क्षण आ गया है, और मैंने तय कर लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यही सही समय है।"
भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच
क्रिस वोक्स ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनका आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ था। कुछ महीनों पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स कंधे में चोट की वजह से चोटिल हुए थे। लेकिन अपनी इंग्लैंड टीम के लिए फिर भी क्रीज पर आए और एक हाथ के साथ खेलते हुए दिखे। उसके बाद से उनको इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब