• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ENG vs SA: फिल साल्ट-बटलर के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

ENG vs SA: इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट प्लेइंग नेशन ने पहली बार टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 300 रनों से ज्यादा का...
featured-img

ENG vs SA: इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट प्लेइंग नेशन ने पहली बार टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 300 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 158 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड को 146 रनों से जीत हासिल की। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबर हो गई।

फिल साल्ट-बटलर की तूफानी बल्लेबाज़ी

इस मैच में इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट-बटलर की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों पर 15 चौके और 8 छक्कों की सहायता से नाबाद 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके साथ धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी 30 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जड़ते हुए 83 रनों का बड़ा योगदान दिया। अंतिम ओवर्स में कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। इनकी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304 रन का स्कोर बनाया।

अफ्रीका की टीम 158 रन ही बना सकी

इंग्लैंड के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अफ़्रीकी टीम बिखर गई। अफ्रीका की तरफ से कप्तान एडेन मारक्रम ने 41 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अफ्रीका की पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच को इंग्लैंड ने 146 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड की तरफ से आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। अफ्रीका के छह बल्लेबाज़ तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

सीरीज 1-1 से हुई बराबर

इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। जहां पहले मैच में अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर 1-0 से बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने दूसरे मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। फिलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक से बराबर हैं। सोमवार को दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी

जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज