साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड रचा इतिहास, 27 साल बाद जीती वनडे सीरीज
ENG vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जबरदस्त लय में नज़र आ रही है। जबकि इंग्लैंड की टीम अपने ख़राब दौर से गुज़र रही है। इंग्लैंड में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 अजेय बढ़त बना ली। अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की। इससे पहले अफ्रीका को 1998 में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत हासिल हुई थी।
साउथ अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत
तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने लगातार दो जीत के साथ 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। गुरूवार को लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 9 विकेट पर 325 रन ही बना सकी। इस तरफ इंग्लैंड को पांच रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
बटलर-रूट की पारी गई बेकार
इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के 331 रनों का विशाल स्कोर था। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। ओपनर जेमी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि बैन डकेट भी सिर्फ सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इग्लैंड के लिए रूट ने 72 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 61 रन बना पाए। जबकि बटलर ने 51 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद दोनों बल्लेबाज़ टीम को जीत दिलाने की कोशिश में नाकाम रहे।
इंग्लैंड की लगातार चौथी हार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। इंग्लैंड की टीम को इस मैच में जीत की काफी उम्मीद थी, लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। बता दें अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की लगातार चौथी हार हो गई। जबकि साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड में 1998 के बाद पहली वनडे सीरीज जीत है।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी
जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
.