नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs ENG: द ओवल टेस्ट में टीम इंडिया में होंगे कई बदलाव, देखें कैसी होगी प्लेइंग 11

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज...
02:52 PM Jul 30, 2025 IST | Surya Soni
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज...

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती हैं। द ओवल के मैदान पर होने वाले इस निर्णायक टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं। सीरीज के आखिरी मैच से पहले ऋषभ पंत चोटिल हो गए। जबकि जसप्रीत बुमराह अगले मैच में आराम कर सकते हैं।

ऋषभ पंत की जगह कौन होगा शामिल

टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के दौरान बड़ा झटका लगा था। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत चोटिल हो गए। उनकी जगह हालांकि जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन टीम इंडिया में पहले से ही ध्रुव जुरेल के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ मौजूद हैं। ऐसे में जगदीशन को टीम में जगह मिलनी मुश्किल मानी जा रही हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

बता दें पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम चार बदलाव के मैदान पर नज़र आ सकती हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और अंशुल कम्बोज आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अंशुल कम्बोज को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उनकी जगह स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती हैं। जबकि आकाश दीप को शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मौका मिल सकता हैं।

चौथा टेस्ट मैच रहा ड्रॉ

इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 669 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 311 रनों की बड़ी बढ़त बनाई थी। इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी में 358 रन पर ही सिमट गई थी। लेकिन दूसरी पारो में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने दमदार वापसी करते हुए टेस्ट ड्रॉ करवा दिया। इसके साथ ही अब इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त बरक़रार हैं।

पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें:

रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन

भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...

Tags :
Arshdeep SinghInd vs Eng Test Seriesindia vs englandindia vs england 5th testIndian Team Playing XI at The OvalJasprit Bumrahteam india playing xiThe Oval Test Playing XI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article