भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अफ्रीका को हराकर जीता वर्ल्ड कप का खिताब
World Cup title: भारतीय महिला टीम ने रविवार देर रात इतिहास रचा दिया। मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी मुकबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली बार खिताब किया अपने नाम
इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम इस मैच में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। जबकि स्मृति मंधाना ने 58 गेंद में 45 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से आयबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। अफ्रीका की तरफ से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक लगाया। वह 98 गेंदों में 11 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुईं।
बेटियों ने देश का मान बढ़ाया
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 52 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने इससे पहले 2005 और 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने कोई गलती नहीं की और फाइनल जीतकर देश का मान बढ़ाया।
ये भी पढ़ें:
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची