राजस्थान रॉयल्स की आखिरी मैच में धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी की फिर तूफानी पारी
CSK vs RR: आईपीएल 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए। उनके लिए आयुष म्हात्रे ने 43, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वैभव सूर्यवंशी की फिर तूफानी पारी
आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन आखिरी मैच में भी देखने को मिला। वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। बता दें सूर्यवंशी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 33 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस से चेन्नई का आखिरी मैच होगा
चेन्नई को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। राजस्थान और चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। दिल्ली में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह चेन्नई की टीम एक बार फिर अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है।
राजस्थान के गेंदबाजों का जलवा
राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। युद्धवीर सिंह, हसरंगा और तुषार देशपांडे ने मिलकर चेन्नई के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। एक समय चेन्नई की टीम का स्कोर 200 रनों के पार जाता दिखाई दे रहा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया