Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CSK vs PBKS: चेपॉक पर स्पिनर्स का रहेगा दबदबा..?, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

CSK vs PBKS: आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एम चेपॉक में होगा।
featured-img

CSK vs PBKS: आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एम चेपॉक में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी सीजन में सात मुकाबले गंवाए हैं, जबकि पंजाब ने पांच मैच जीते हैं। पंजाब अगर चेन्नई को हरा देती है, तो उसके 13 पाइंट हो जाएंगे और वो दिल्ली को पछाड़ते हुए टॉप-4 में अपनी जगह बना लेगी। लेकिन चेपॉक की पिच पर पंजाब के लिए आज के मैच में जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली हैं।

चेपॉक पर स्पिनर्स का रहेगा दबदबा..?

आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना हैं। इस पिच पर स्पिनर्स का कमाल देखने को मिलता है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर हो जाता है। चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के अब तक 90 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 51 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीते हैं तो 39 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

गर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं जिसमें चेन्नई को 16 मैचों में जबकि पंजाब को 15 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में आज के मैच में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद हैं। पिछले 5 मैचों में पंजाब की टीम का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं।

मौसम का हाल

चेन्नई में आज मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। तापमान लगभग 31°C रहेगा और नमी करीब 77% के आसपास होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी मुकाबला बिना रुकावट पूरे 40 ओवरों तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज