चेन्नई के सामने कैसी होगी पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें किसको मिलेगा मौका
CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना हैं। अगर आज का मुकाबला भी चेन्नई की टीम हार जाती है तो फिर उसके लिए टॉप-4 में जाने की सारी संभावना खत्म हो जाएगी। पंजाब की टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो टीम 13 अंकों के साथ नंबर दो पर पहुंच जाएगी, इसके साथ ही टीम की प्लेऑफ की कुर्सी भी करीब करीब तय हो जाएगी।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रेल को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला बुधवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड की जीत में चमका ये ऑलराउंडर, 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया